राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPVT 2022: प्रश्नपत्र से डिलीट हुए 11 सवाल, अब 29 सितंबर को आएंगे परिणाम - Rajasthan Hindi News

RPVT-2022 की प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियों (Objections on Provisional Answer Tables) की जांच के लिए गठित ग्रीवेंस कमेटी ने 11 प्रश्नों को डिलीट कर (Grievance Committee deleted 11 questions) दिया है. इसके बाद फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी गई हैं.

Etv Bharat29 सितंबर को आएंगे परिणाम
Etv Bharat29 सितंबर को आएंगे परिणाम

By

Published : Sep 24, 2022, 4:27 PM IST

कोटा.राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट (RPVT-2022) (Rajasthan Pre Veterinary Test 2022) की प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियों ((Objections on Provisional Answer Tables)) के बाद मामले की जांच को गठित ग्रीवेंस कमेटी ने 11 सवालों को सूची से हटाया (Grievance Committee deleted 11 questions) है. जिसके बाद फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी गई हैं. ऐसे में अब इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम 180 की जगह 169 प्रश्नों के आधार पर जारी किए जाएंगे. ग्रीवेंस कमेटी ने यह निर्णय आरपीवीटी 2022 के परीक्षार्थियों की ओर से दर्ज आपत्तियों को स्वीकार करते हुए लिया है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह जानकारी आरपीवीटी के कन्वीनर ने शनिवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी (Notification released on website of RPVT) कर दी. उन्होंने बताया कि 180 प्रश्नों के प्रश्न पत्र में से 11 प्रश्नों का डिलीट करना पेपर की गुणवत्ता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है. यह परीक्षा 11 सितंबर को बीकानेर, जयपुर और उदयपुर के कुल 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. अब इसके परिणाम 29 सितंबर को जारी होंगे. जिसके जरिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज बीकानेर व संबद्ध संस्थानों में प्रवेश मिलेगा.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर : RPVT का परीक्षा परिणाम घोषित, बीकानेर के युवेन्द्र सिंह मोहिल रहे प्रथम स्थान पर

पेपर बनाने में हुई बड़ी लापरवाही:आरपीवीटी- 2022 के बी कोड के प्रश्न पत्र से फिजिक्स के प्रश्न संख्या 19 को डिलीट कर दिया गया है. यह प्रश्न सेमीकंडक्टर फिजिक्स में डायोड परिपथ से संबंधित था. जिसमें 'ए' व 'बी' दो बिंदुओं के मध्य विभांतर के बारे में पूछा गया था, लेकिन परिपथ में 'ए' व 'बी' बिंदु प्रदर्शित ही नहीं थी. ऐसे में प्रश्न के अधूरे होने के कारण इसे डिलीट कर दिया गया है. इससे साफ है कि प्रश्न पत्र बनाने में बड़ी लापरवाही हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details