राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पेट्रोल पंप संचालक से कार लूट कर फरार हुए बदमाश - कोटा में बदमाशों ने लूटी कार

कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक पर फायरिंग कर गाड़ी में तोड़फोड़ की और कार लूटकर ले गए. बदमाशों ने कैश लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन, कैश दूसरी गाड़ी में होने से कैश बच गया. गनीमत रही की वारदात में पंप संचालक भी बाल-बाल गच गए.

Miscreants looted car in kota, कोटा में बदमाशों ने लूटी कार
कार लूट कर फरार हुए बदमाश

By

Published : Jan 6, 2020, 6:40 PM IST

कोटा. शहर में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यह वारदात दिनदहाड़े कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में हुई है. जहां पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक पर फायरिंग कर गाड़ी में तोड़फोड़ की और कार को लूटकर ले गए. बदमाशों ने कैश लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन, कैश दूसरी गाड़ी में होने से कैश बच गया. गनीमत रही कि वारदात में पंप संचालक भी बाल बाल गच गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी करवाई है.

कार लूट कर फरार हुए बदमाश

जानकारी के अनुसार बारां रोड पर सैनिक पेट्रोल पंप संचालक कैप्टन मिट्ठू लाल रोजाना की तरह कैश बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. रविवार को बैंकों में अवकाश होने के कारण सोमवार को दो दिन का कैश होने के चलते उन्होंने कैश दूसरी गाडी में भेजा और खुद दूसरी गाडी में सवार होकर रवाना हुए. पेट्रोल पंप से रवाना होते ही थाने से कुछ ही दूरी पर कार और बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने गाडी के कांच तोड़ दिए और तीन फायर भी किए.

पढ़ें- अजमेर: घासी मोहल्ले में रंगे हाथों पकड़े गए चोर की हुई धुनाई

गनीमत रही कि संचालक इसमें बच गए. कैप्टन मिट्ठू लाल के बेटे सुरेश कुमार का कहना है कि उनके पिता पर तीन फायर भी बदमाशों ने किए हैं. इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल दिया और गाड़ी लूट कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. वारदात का पता लगते ही पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी करवा दी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details