सांगोद (कोटा).सांगोद क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के पहले नई सड़कों का काम शुरू हुआ था. संवेदकों ने पुरानी सड़कों को खोदकर गिट्टी और मिट्टी तो बिछा दी थी. लेकिन बीते एक साल से भी अधिक समय से सड़कों का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है.
हालत यह है कि उखड़ी सड़क पर आए दिन वाहन चालक गिरकर जख्मी हो जाते हैं. दोपहिया वाहन चालक आए दिन गिट्टी में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग बजट के अभाव में सड़कों का काम शुरू नहीं करवा पा रहा है. ऐसे में उखड़ी सड़कें वाहन चालकों को हादसों का दर्द दे रही हैं तो सरकार बजट मुहैया करवाने में रूचि नहीं दिखा रही है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना का असर: हांगकांग jewellery show की तारीख में बदलाव, करीब 300 करोड़ अधर में
राज्य की पूर्ववती बीजेपी सरकार ने क्षेत्र में लक्ष्मी पुरा से पनवाड़ वाया अमृत कुआं, थेहरोली से कुंदनपुर, मकड़ावद से मंडाप, अडूसा से बालाजी की थाक, विनोद कलां से कुराडिया खुर्द, लालाहेड़ा से घानाहेड़ा तथा मंडीता से अडूसा गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए सड़कों की स्वीकृति दी. स्वीकृति के बाद संवेदकों ने काम भी शुरू कर दिया. लेकिन बीते एक साल से भी अधिक समय से इन सड़कों का काम अधूरा पड़ा है.