कोटा.जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारतमाला प्रोजेक्ट (Road accident on Delhi Mumbai express way) निर्माण में लगे डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. चालक पर लापरवाही बरतने और तेज रफ्तार में डंपर चलाने का आरोप है. वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी डंपर चालक फरार है. मामला मंगलवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट के आसपास का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बूढ़ादीत थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बूढ़ादीत निवासी 57 वर्षीय धनराज मीणा के रूप में हुई है, जो हादसे के दौरान डेयरी से दूध लेकर घर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट (Dumper accident in Budhadeet of Kota) में आ गया. इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और शव को एक्सप्रेस-वे पर रख धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए बतौर मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.