रामगंजमंडी (कोटा).जिले के मोड़क थाना क्षेत्र NH-52 पर शुक्रवार को ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत (Road Accident in Kota) हो गई. भिड़ंत के बाद बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद रोड के दोनों तरफ जाम लग गया.
घटना की सूचना मिलने पर मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को मोड़क सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर कर दिया. दोनों युवक देवलीखुर्द निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.