राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब के नशे में बाइक सवार कार में जा घुसा...गंभीर रूप से घायल - कारचालक

कोटा के रंगबाड़ी रोड पर सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया. एक शराबी बाइक सवार युवक तेजी से बाइक चलाते हुए कार में जा घुसा. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कोटा में कार और बाइक की भिड़ंत, 1 घायल

By

Published : Jun 3, 2019, 11:24 AM IST

कोटा. ज्यादातर एक्सीडेंट की वजह तेज रफ्तार ही होती है. ऐसा ही मामला सोमवार को केशवपुरा रोड पर देखने को मिला. जिसमें एक बाइक सवार युवक खतरनाक हादसे का शिकार हो गया. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चालक ने तुरंत पास के अस्पताल में ले जाकर उसका उपचार करवाया.

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक शराब के नशे में तेजी से रोड क्रॉस कर रहा था. जिसके कारण वह कार से टकरा गया. हादसे में कार के शीशे टूट गए. साथ ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कारचालक ने बताया कि जैसे ही मैंने कार को राइट साइड में मोड़ा तो उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार युवक मेरी कार से टकरा गया और वह दूर जा गिरा. बाइक सवार ने नशा कर रखा था और हेलमेट भी नहीं पहन रखा था.

कोटा में कार और बाइक की भिड़ंत, 1 घायल

हादसे के बाद कार चालक घायल युवक को लेकर पास के अस्पताल में पहुंचा. आपको बता दें कि घायल मोटरसाइकल सवार युवक का नाम जगदीश मीणा है जो कि रंगबाड़ी इलाके का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details