राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पुलिस कर्रवाई में अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार - पुलिस कर्रवाई में अवैध शराब जब्त

कोटा के आरकेपुरम थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह दबिश देकर लाखो रुपए की अवैध देशी और अंग्रेजी शराब जब्त किया. इस दौरान अलग-अलग जगह से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

police seized illegal liquor, पुलिस कर्रवाई में अवैध शराब जब्त
पुलिस कर्रवाई मेंअवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 24, 2020, 9:25 PM IST

कोटा. शहर एसपी दीपक भार्गव के आदेश पर अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात को आरकेपुरम थाना पुलिस ने दो जगह दबिश देकर लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की. इस दौरान 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस कर्रवाई में अवैध शराब जब्त

आरकेपुरम थाना के सब इस्पेकर राम नारायण ने बताया कि सूचना पर टिंकल कॉलोनी में एक मकान में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बेचने की सूचना मिली थी. जिस पर दबिश दिया गया, तो वहां दौलतगंज निवासी सुखपाल गुर्जर नाम का व्यक्ति शराब बेचते मिला. जिसके कब्जे से देशी शराब के 100 पव्वे, अंग्रेजी शराब के118 पव्वे, बियर की 60 बोतलें, और एमसीडी व्स्की के हाफ के दो बोतल और 7 हजार रुपए बिक्री के बरामद किए गए. जिसे हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड थाने में दर्ज है.

दूसरी कार्रवाई नयागांव में की गई, जंहा से अवैध अंग्रेजी और देशी शराब जप्त कर एक आरोपी को पकड़ा गया आरकेपुरम थाने के एएसआई ने बताया कि सूचना पर नयागांव में कालू नाम का व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा था. सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने कालू को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें- कोटा के मोटर पार्ट्स मार्केट की 5 दुकानों से लाखों का माल चोरी

आरकेपुरम थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि प्राइवेट वाहन से जाप्ते के साथ नयागांव में दबिश देकर देशी शराब और अंग्रेजी शराब के पव्वे, और 8 बियर की बोतलें के साथ बिक्री के 1400 रुपए बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details