कोटा. शहर एसपी दीपक भार्गव के आदेश पर अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात को आरकेपुरम थाना पुलिस ने दो जगह दबिश देकर लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की. इस दौरान 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.
आरकेपुरम थाना के सब इस्पेकर राम नारायण ने बताया कि सूचना पर टिंकल कॉलोनी में एक मकान में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बेचने की सूचना मिली थी. जिस पर दबिश दिया गया, तो वहां दौलतगंज निवासी सुखपाल गुर्जर नाम का व्यक्ति शराब बेचते मिला. जिसके कब्जे से देशी शराब के 100 पव्वे, अंग्रेजी शराब के118 पव्वे, बियर की 60 बोतलें, और एमसीडी व्स्की के हाफ के दो बोतल और 7 हजार रुपए बिक्री के बरामद किए गए. जिसे हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड थाने में दर्ज है.