राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध - Etawah News

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में एक बार फिर पानी की जोरदार आवक हुई है. वहीं हाड़ौती की नदियों में उफान आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. बता दें कि खातोली की पार्वती नदी में पानी की आवक के चलते पिछले 66 घंटों से स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है और राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है.

हाड़ौती नदी न्यूज, कोटा न्यूज, Hadauti River News, Kota News

By

Published : Aug 27, 2019, 10:11 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में एक बार फिर पानी की जोरदार आवक हुई है. बता दें कि पानी की आवक बढ़ने से कई मार्गों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं. वहीं गांधी सागर बांध के गेट खुलने के बाद कोटा बैराज से पानी की निकासी के साथ ही मंडावरा के पास से निकल रही चंबल नदी की पुलिया पर करीब 8 फीट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाइवे 37 A बारां-दूदू राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.

हाड़ौती की नदियों में आया उफान

वहीं ढ़िपरी की कालीसिंध नदी में भी लगातार पानी की आवक के चलते कभी भी इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट सकता है. बता दें कि खातोली की पार्वती नदी में पानी की आवक के चलते पिछले 66 घंटों से स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है और राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है. साथ ही चंबल नदी में उफान के बाद कोटसुआ के पास से निकल रहा चामला का खाल भी उफान पर आ गया है, जिससे बालापुरा और चंद्रावला गांवों का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

पढ़ें- सिरोही : बारिश के बाद तेज गर्मी और उमस से मिली राहत

बता दें कि चामला का खाल में उफान आने के बाद भी एक वाहन चालक ने जान जोखिम में डालकर अपना वाहन निकालने का प्रयास किया जो बीच पानी मे जाकर बंद हो गया. जिसे ग्रामीण युवाओं ने धक्के देकर बाहर निकाला. वहीं हाड़ौती की नदियों में उफान आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और नदियों के किनारों और निचली बस्तियों के लोगों को मुनादी करवाकर बस्तियां खाली करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details