रामगंजमंडी (कोटा). राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस और क्रांति दिवस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यालय में झंडा रोहण कर लोकतंत्र की रक्षा की शपथ कार्यकर्ताओं को दिलवाई गई.
सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी इस दौरान कोटा देहात जिलाध्यक्ष ने बताया कि क्रांति दिवस के रूप में स्थापना दिवस को मनाने का मुख्य कारण लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है. साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी के तहत देश के युवाओं की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहिम भी चलाई जा रही है. जिसमें केंद्र सरकार की सभी नीतियां विफल होने के कारण देश के युवाओं को बढ़ती बेरोजगारी के दंश को झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
अलवर के रामगढ़ में भी मनाया गया क्रांति दिवस
रामगढ़ कस्बे के कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष विमल जैन और रामप्रसाद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी छात्रावास में किया गया. इस अवसर पर महात्मा गांधी के प्रसिद्ध स्मरण को याद करते हुए, प्रतिमा के समक्ष मौजूद अतिथियों की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई.
पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस : जिनके लिए बनाया था राज्य, वहीं विकास से कोसों दूर
सीकर में भी मनाया गया अगस्त क्रांति दिवस
सीकर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन की श्रृंखला में अगस्त क्रांति सप्ताह और जिला स्तरीय वन महोत्सव का आगाज धूमधाम से हुआ. इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला और नगर परिषद सभापति जीवण खां मुख्य रुप से मौजूद रहे.
इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि हमें गांधी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए, पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील करते हुए कहा कि पेड़ जीवन का आधार है. हमें पेड़ों से प्राण वायु मिलती है एवं इससे पर्यावरण भी शुद्ध रहता है.
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस: कपड़ों में कैद होकर रह गई बांसवाड़ा के संस्थापक बांसिया भील की प्रतिमा
डूंगरपुर के आसपुर में भी हुए रंगारंग आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर की श्रृंखला में आसपुर ब्लॉक में रविवार से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह के आयोजन का शुभारंभ कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ आसपुर ब्लॉक का स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय करुणा शंकर पंड्या के स्मारक ग्राम पंचायत पूंजपुर से आगाज हुआ. जिसमें वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण और भारत छोड़ो आंदोलन विचार गोष्ठी का कार्यक्रम हुए.