ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: चोरी की वारदात का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार - Theft incident

कोटा के रामगंजमंडी में पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं डेढ़ लाख रुपये से अधिक नकदी और सोने-चांदी के आभूषण को बरामद किया. 16 मई को गणेश कॉलोनी के एक मकान में चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज
चोरी की वारदात का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:42 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले में पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपये से अधिक नकदी व सोने-चांदी के आभूषण को बरामद किया है. वहीं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि,

चोरी की वारदात का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

16 मई को थाना रामगंजमंडी के गणेश कॉलोनी एक मकान में हुई चोरी की वारदात के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ट्रेस आउट करते हुए पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देश में मनजीत सिंह व्रता अधिकारी के सुपर विजन में थानाधिकारी हरीश भारती के नेतृत्व में टीम गठित कर इस वारदात के शीघ्र खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे.

वहीं टीम ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए दो आरोपी को ट्रेस आउट कर 1 लाख 53 हजार रुपये व सोने चांदी के आभूषण बरामद कर खुलासा किया. वहीं रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती ने बताया कि 17 मई 2020 को रामगंजमंडी थाने पर विजय कुमार शर्मा निवासी गणेश कॉलोनी ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी थी.

वहीं 16 मई को करीब रात को 9 बजे घूमने अपने घर से बाहर निकले तो पीछे से अज्ञात चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर व नगदी चुरा ले गए. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की.वहीं घटना में पुलिस ने रामगंजमंडी में बाहर से आने-जाने वाले रास्तों पर लगे CCTV कैमरो को खंगाला.

पढ़ें:कोटा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं पुराने चोरी व नकबजनी के चालान सुधा अपराधियों से भी पूछताछ कर सूचना तंत्र विकसित किया गया. टीम की ओर से अपने पुराने अनुभव व सूचना और मुखबरी व तकनीकी की सहायता से आरोपी इमरान व सद्दाम गणेश कॉलोनी रामगंजमंडी को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर चोरी किया गया माल बरामद किया गया. बता दें कि सोने-चांदी के आभूषण की कीमत 8 लाख रूपये बताई जा रही है. वहीं चोरी की वारदात का खुलासा करने में रामगंजमंडी थाना उप निरीक्षक अविनाश कुमार, सहायक उप निरीक्षक,अमर सिंह, हेड कांस्टेबल अब्दुल असरार, हेड कॉन्स्टेबल गंगाराम, कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण, कॉन्स्टेबल बुधराम, कॉन्स्टेबल हरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल अभिषेक, कॉन्स्टेबल करतार, कॉन्स्टेबल धीरेंद्र सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details