सांगोद (कोटा). कस्बे में कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाने का मामला सामने आया है. मामले में संज्ञान लेते हुए इन कर्मचारियों को 1 लाख 74 हजार रुपए वसूली का नोटिस जारी किया गया है.
उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा के मुताबिक अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 22 रिटायर्ड कर्मचारियों से 1 लाख 74 हजार रुपये के वसूली नोटिस जारी किए गए हैं. जबकि राज्य सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निष्कासन श्रेणी अनुसार 1 लाख रुपये से अधिक वार्षिक पेंशन प्राप्त करने वाला परिवार उक्त योजना का लाभ नहीं ले सकता है.
यह भी पढ़ें-तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र
कनवास कस्बे में ग्रामवासियों से प्राप्त सूचना के आधार पर जांच करवाने पर पता चला कि खाद्य सुरक्षा योजना में ऐसे सम्पन्न व्यक्तियों के नाम भी शामिल है. जिनके पास लाखों का कारोबार है. उपखंड अधिकारी द्वारा ग्राम में 48 व्यक्तियों को चिहित कर खाद्य सुरक्षा सूची में से उनके नाम हटाए गए हैं.