इटावा (कोटा).जिले के इटावा कृषिमंडी सभागार में बुधवार को इटावा पंचायत समिति क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्डपंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला के अनुसार 30 ग्राम पंचायतो के 238 वार्ड पंच और 30 सरपंचों के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई.
पंचायत राज के नियमानुसार 50% महिला आरक्षण के तहत 15 ग्राम पंचायतें महिला सरपंच के लिए आरक्षित की गई. जिनमे 3 एससी महिला, 3 एसटी महिला, 9 सामान्य महिलाओ के लिए आरक्षित हुई. वहीं 15 ग्राम पंचायत पुरुष सरपंचों के लिए आरक्षित की गई. जिनमे 1 सीट ओबीसी वंर्ग के लिए सुरक्षित रखी गई है.
एससी वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच सीट अयानी, ढिबरी चम्बल, नोनेरा, गणेशगंज, वहीं एससी महिला वर्ग के लिए दुर्जनपुरा, खातोली, रनोदिया, आरक्षित हुई है. तो वहीं एसटी वर्ग के डुंगरली, बंबूलिया, बोरदा, सिनोता, तो एसटी महिला सरपंच के लिए जोरावपुरा, शहनावदा, जटवाडा आरक्षित हुई है. वहीं गैंता ग्राम पंचायत सरपंच सीट ओबीसी वर्ग के लिए सुरक्षित रखी गई है.