राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः इटावा पंचायत समिति के सरपंच और वार्डपंचों के लिए निकाली आरक्षण लॉटरी

कोटा के इटावा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों की लॉटरी निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला के निर्देशन में निकली गई. पंचायत राज के नियमानुसार 50% महिला आरक्षण के तहत 15 ग्राम पंचायतें महिला सरपंच के लिए आरक्षित की गई. वहीं 15 ग्राम पंचायत पुरुष सरपंचों के लिए आरक्षित की गई.

kota news, कोटा में आरक्षण लॉटरी, कोटा ग्राम पंचायत, itawa news, इटावा पंचायत समिति, rajasthan news, सरपंच आरक्षण लॉटरी
आरक्षण लॉटरी निकाली गई

By

Published : Dec 18, 2019, 7:10 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा कृषिमंडी सभागार में बुधवार को इटावा पंचायत समिति क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्डपंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला के अनुसार 30 ग्राम पंचायतो के 238 वार्ड पंच और 30 सरपंचों के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई.

सरपंच और वार्डपंचों के लिए निकाली आरक्षण लॉटरी

पंचायत राज के नियमानुसार 50% महिला आरक्षण के तहत 15 ग्राम पंचायतें महिला सरपंच के लिए आरक्षित की गई. जिनमे 3 एससी महिला, 3 एसटी महिला, 9 सामान्य महिलाओ के लिए आरक्षित हुई. वहीं 15 ग्राम पंचायत पुरुष सरपंचों के लिए आरक्षित की गई. जिनमे 1 सीट ओबीसी वंर्ग के लिए सुरक्षित रखी गई है.

एससी वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच सीट अयानी, ढिबरी चम्बल, नोनेरा, गणेशगंज, वहीं एससी महिला वर्ग के लिए दुर्जनपुरा, खातोली, रनोदिया, आरक्षित हुई है. तो वहीं एसटी वर्ग के डुंगरली, बंबूलिया, बोरदा, सिनोता, तो एसटी महिला सरपंच के लिए जोरावपुरा, शहनावदा, जटवाडा आरक्षित हुई है. वहीं गैंता ग्राम पंचायत सरपंच सीट ओबीसी वर्ग के लिए सुरक्षित रखी गई है.

पढ़ेंः Exclusive: रिश्वतखोरी का 'ऑडियो बम', जिला परिषद में 'चढ़ावे' के खेल का खुलासा

साथ ही करवाड़, विनायका, जलोदा ख़ातियाँन, पीपल्दाकलां, बालुपा, कैथूदा ग्राम पंचायत सरपंच की सीट सामान्य वर्ग के लिए निकाली गई है. वहीं रजोपा, तलाव,निमोला, लुहावद, बागली, ख़्यावदा, लक्ष्मीपुरा, अयाना, ककरावदा ग्राम पंचायत को सामान्य महिला सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया है.

सरपंच और वार्ड पंच आरक्षण लॉटरी के दौरान निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला, तहसीलदार रामचरण मीणा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. एसडीएम रामावतार बरनाला के अनुसार जो सीट पूर्व में आरक्षित थी उसका आंकलन करने के साथ ही चक्र परिक्रिया के माध्यम से लॉटरी निकाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details