राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020 : कोटा में पंचायत समितियों की निकली आरक्षण लॉटरी

आगामी पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए कोटा में ग्राम पंचायत आरक्षण लॉटरी निकाली. जिसके तहत 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के लिए लॉटरी निकली गई.

पंचायत चुनाव राजस्थान खबर, रामगंजमंडी कोटा लेटेस्ट न्यूज, कोटा पंचायत चुनाव लॉटरी खबर, panchayat elections rajasthan news, kota ramganjmandi latest news, lottery for panchayat election kota
पंचायत चुनाव राजस्थान खबर, रामगंजमंडी कोटा लेटेस्ट न्यूज, कोटा पंचायत चुनाव लॉटरी खबर, panchayat elections rajasthan news, kota ramganjmandi latest news, lottery for panchayat election kota

By

Published : Dec 18, 2019, 8:18 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).पंचायत समिति खैराबाद आम चुनाव 2020 के लिए ग्राम पंचायत आरक्षण लॉटरी उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा, तहसिलदार राजेन्द्र प्रसाद व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में निकाली गई. जिसमें 37 ग्राम पंचायतों में 18 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुई.

पंचायत समिति खैराबाद पंचायत में निकली आरक्षण लॉटरी
  • अनुसूचित जाति के लिए : ग्राम पंचायत पीपल्दा, सुकेत, उदयपुरा, मोडक स्टेशन, बड़ोदिया कलां, अलोद.
  • महिला आरक्षित : बुधखान, रिछड़िया, पीपाखेड़ी, जुल्मी, गादिया.
  • अनुसूचित जनजाति के लिए : खिमच, खेड़ारुद्रा रही. महिला हेतु आरक्षण सालेड़ा कला व घाटोली.
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए : आरक्षण सीट सातलखेडी, खैराबाद वही महिला हेतु आरक्षण सीट चेचट व मदनपुरा.
  • सामान्य वर्ग के लिए : सीट ग्राम पंचायत कुम्भकोट, सहरावदा, लष्मीपुरा, लखारिया, देवली खुर्द, कुकड़ा खुर्द, खेडली, सलावद खुर्द, उंडवा, असकली.
  • महिला हेतु : देवली कला, धरनावद, कुदायला, मंडा, अरनिया कला, हाथियाखेड़ी, मोड़क गांव, हिरयाखेड़ी, गोयंदा ग्राम पंचायत.

यह भी पढ़ें- Special : 'ड्रीम गर्ल' के चक्कर में लुटा दिए 50 लाख रुपए, कभी संजना तो कभी अमित शाह बनकर करता था बात

उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने सरपंच पद की आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया के बाद समस्त ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच की भी लॉटरी प्रक्रिया पूरी की. खैराबाद पंचायत समिति में 37 ग्राम पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायतों में महिलाओं ने किया कब्जा. वहीं सरपंच आरक्षण लॉटरी के साथ वार्ड पंच आरक्षण लॉटरी की भी घोषणा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details