कोटा. शहर के नांता इलाके में बघेरे के मूवमेंट के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. पैंथर के नांता गढ़ में मौजूद होने (Panther spotted in Nata Garh in Kota) की पुष्टि वन्यजीव विभाग ने की है. इसके बाद वन्यजीव विभाग की टीम सुबह से ही मौके पर पहुंच गई है. करीब 8 से 10 लोग पैंथर की तलाश कर रहे हैं. इसकी पूरी मॉनिटरिंग डीएफओ वन्यजीव सुनील गुप्ता कर रहे हैं. वहीं वेटरनरी चिकित्सक विकास राव गुल्हने भी मौके पर मौजूद हैं. साथ ही अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क की रेस्क्यू टीम भी इसके लिए लगा दी गई है.
वन्यजीव विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैंथर नजर नहीं आया है. लेकिन उसकी मौजूदगी के पूरे सबूत मिल गए हैं. इनमें पैंथर ने किए श्वान के शिकार के निशान, पगमार्क और स्केट (अपशिष्ट) शामिल हैं. डीएफओ सुनील गुप्ता ने बताया कि बघेरे को पकड़ने के लिए तीन पिजरे नांता के गढ़ में लगा दिए गए हैं. साथ ही कैमरा ट्रैप करने के लिए भी पूरा सेटअप लगा दिया है. इसमें 8 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. वहीं पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए भी चिकित्सक व टीम वहां पर मौजूद हैं. जैसे ही बघेरा नजर आएगा, उसे ट्रेंकुलाइज कर लिया जाएगा और पिंजरे में कैद कर लिया जाएगा.
पढ़ें. कोटा में फिर पैंथर का आतंक, सामने आया वीडियो...दहशत में लोग