रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड के सुकेत कस्बे के समीप सड़क बनाने वाली एक निजी कंपनी में कार्यरत 3 और मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुधवार को इसी कंपनी में 2 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद पॉजिटिव मजदूरों के सम्पर्क में आए 15 लोगों को जांच के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिसमें से 3 मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है जबकि 12 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
कोटा : सड़क निर्माण कंपनी के 3 और मजदूर कोरोना पॉजिटिव, 90 लोग क्वॉरेंटाइन
कोटा के रामगंजमंडी में एक निजी कंपनी में 3 मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुधवार को कंपनी में 2 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद पॉजिटिव मजदूरों के सम्पर्क में आए 15 लोगों को जांच के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते आंकड़े को देखकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर कार्य में लगा हुआ है. तो चिकित्सा विभाग भी मुस्तेजी से अपने कार्य को करने में जुटा है, शुक्रवार को कोटा से श्रमिकों के सैंपल के लिए चिकित्सा टीम आई और 40 मजदूरों के ओर सैंपल लिए है. वहीं जो श्रमिक कोरोना पॉजिटिव आए है, उनके साथ संपर्क में आने वाली कंपनी के 90 श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ेंःप्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी
बता दें कि रामगंजमंडी को पूरी तरह ब्लॉक किया गया है. क्षेत्र में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को कोटा से श्रमिकों के सैंपल के लिए चिकित्सा टीम आई और 40 मजदूरों के ओर सैंपल लिए है. वहीं जो श्रमिक कोरोना पॉजिटिव आए है उनके साथ संपर्क में आने वाले कंपनी के 90 श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.