कोटा.विश्व स्तरीय रिवरफ्रंट कोटा में आकार ले रहा है. इसे आकर्षक और बेमिसाल बनाने की जुगत में सब लगे हैं. कोशिश यही है कि यह दुनिया के नक्शे पर टूरिज्म स्पॉट के तौर पर खुद को स्थापित करे (US Capitol In Kota). दावा किया जा रहा है कि पूरी दुनिया से लोग कोटा के चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट को देखने पहुंचेंगे.
बहुत कुछ है खास- आकृतियां ऐसी बनाई जा रही हैं जिन्हें देखकर एकबारगी सब भौचक्के रह जाएंगे. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यूनाइटेड नेशन्स के सदस्य देशों की छवि, शक्ल, पहनावा और फूड को भी रिवरफ्रंट पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. इनमें भी सबसे प्रमुख वर्ल्ड हेरिटेज स्ट्रीट है. जहां पर 8 देशों की 9 विश्व प्रसिद्ध इमारतों का रेप्लिका यानी उनकी हूबहू नकल तैयार कराई जा रही है.
उम्मीद बहुत है- चंबल रिवरफ्रंट के आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया उम्मीद जगाते हैं. उन्हें भरोसा है कोटा World Tourism के नक्शे पर नए सितारे के रूप में उभरेगा. पूरी दुनिया से लोग चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट देखने के लिए आएंगे. हाड़ौती, राजपूताना व हिंदुस्तानी आर्किटेक्ट के साथ यहां एक घाट की कल्पना की गई है. इसमें पूरे विश्व की सभी प्रमुख स्थलों को स्थान दिया गया है. अनूठा अनुभव होगा जब एक कतार में दिल्ली का लाल किला, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की कैपिटल कांग्रेस, यूनाइटेड किंगडम ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर एबे की बिल्डिंग दिखेगी.
सबसे बड़ा म्यूजियम भी!- चंबल रिवरफ्रंट पर बन रही दो प्रमुख बिल्डिंग्स बनाना किसी चुनौती से कम नहीं. विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय लूव्र म्यूजियम और इटली का ट्रेवी फाउंटेन भी इस फेहरिस्त में है. मोनालिसा की फेमस पेंटिंग वाले हेरिटेज म्यूजियम को देखने विश्व में सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचते हैं.वहीं ट्रेवी फाउंटेन भी खास है. दुनिया के प्रसिद्ध फव्वारों में शामिल ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन की बिल्डिंग बनेगी. कॉपी होगी आर्किटेक्ट निकोला सालवी के बनाए फव्वारे की. जिसे 18वीं सदी में तैयार करवाया गया था.