कोटा.शहर के गुमानपुरा थाना इलाके से पिछले दिनों गुमशुदा हुए रविंद्र उर्फ रवि की हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार रेगर मोहल्ला निवासी रविंद्र सिंह उर्फ रवि के परिजनों ने 4 अक्टूबर की रात को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुमानपुरा थाने में दी थी. जिसके बाद पुलिस उसकी पड़ताल कर रही थी. वहीं 5 अक्टूबर की रात को बल्लोप के नजदीक हाईवे के नीचे एक मोटरसाइकिल और खून से सनी हुई रविंद्र उर्फ रवि की टोपी मिली थी.
जिसके बाद रवि के भाई शैलेंद्र ने गुमानपुरा थाने में छह लोगों पर शक जताते हुए हत्या की रिपोर्ट दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब तीनों युवकों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि रुपए नहीं चुकाने के लिए उन्होंने रवि की हत्या कर दी.