राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: उधार दिए पैसे मांगने पर कर दी थी रविंद्र की हत्या, पुलिस ने 6 को पकड़ा - Ravi murdered for asking for money

कोटा शहर के गुमानपुरा थाना इलाके से गुमशुदा हुए रविंद्र उर्फ रवि की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपियों ने बताया कि उधार दिए पैसे का तकाजा करने पर उन्होंने रवि की हत्या कर दी.

उधार दिए पैसे मांगने पर हत्या, Murder on asking for money

By

Published : Oct 7, 2019, 8:49 PM IST

कोटा.शहर के गुमानपुरा थाना इलाके से पिछले दिनों गुमशुदा हुए रविंद्र उर्फ रवि की हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उधार दिए पैसे मांगने पर हुई थी रविंद्र की हत्या

जानकारी के अनुसार रेगर मोहल्ला निवासी रविंद्र सिंह उर्फ रवि के परिजनों ने 4 अक्टूबर की रात को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुमानपुरा थाने में दी थी. जिसके बाद पुलिस उसकी पड़ताल कर रही थी. वहीं 5 अक्टूबर की रात को बल्लोप के नजदीक हाईवे के नीचे एक मोटरसाइकिल और खून से सनी हुई रविंद्र उर्फ रवि की टोपी मिली थी.

जिसके बाद रवि के भाई शैलेंद्र ने गुमानपुरा थाने में छह लोगों पर शक जताते हुए हत्या की रिपोर्ट दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब तीनों युवकों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि रुपए नहीं चुकाने के लिए उन्होंने रवि की हत्या कर दी.

पढ़ें- जयपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं शहर एसपी दीपक भार्गव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक रवि ने दिलीप को 30 हजार, बाबू को 11 हजार और राकेश को 7 हजार रुपए उधार दिए थे. जिनका तकाजा वो इन युवको से पिछले कुछ दिनों से कर रहा था. वहीं इससे परेशान होकर तीनों युवकों ने अपने तीन अन्य दोस्तों जिनमें जय नारायण उर्फ टिल्लू, रवि उर्फ फूट्या और आकाश के साथ रवि के हत्या का प्लान बनाया.

जिसके बाद सभी युवक रवि को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए. जहां राकेश ने रवि की आंखों में मिर्ची डाल दी और सभी ने चाकू और पाइप से मारपीट शुरु कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को नहर में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details