राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: राष्ट्रीय दशहरा मेला पर 11 फिट ऊंचा होगा रावण दहन

कोटा में बुधवार को आयुक्त वासुदेव मालावत ने नगर निगम में स्थित मेला प्रकोष्ठ में गणेश स्थापना करते हुए पूजा-अर्चना की गई. वहीं नगर निगम प्रशासन ने इस बार फैसला किया है कि 11 फीट की हाइट के रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले होंगे जिनका दहन किया जाएगा. साथ ही आमजन के लिए रावण दहन के कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे. ताकि लोग घरों में बैठकर इस पर्व का आनंद ले सकें.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
कोटा में इस बार 11 फिट ऊंचा होगा रावण दहन

By

Published : Oct 7, 2020, 7:29 PM IST

कोटा.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. इसी के तहत राजस्थान के कोटा शहर में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय दशहरा मेला पर्व भी इस बार कोरोना की लपेट में आ गया है. जिले के उत्तर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने नगर निगम में स्तिथ मेला प्रकोष्ठ में बुधवार को गणेश स्थापना करते हुए पूजा-अर्चना किया गया.

कोटा में इस बार 11 फिट ऊंचा होगा रावण दहन

इस अवसर पर उपयुक्त अशोक त्यागी की ओर से ओर राजपाल सिंह और निगम अधिकारी मौजूद रहे. वहीं इस बार कोटा में रावण दहन तो होगा लेकिन रावण को देखने के लिए जनता मौजूद नहीं रहेगी.

बता दें कि नगर निगम प्रशासन की ओर से रावण दहन किया जाएगा और इस कार्यक्रम में सिर्फ पूर्व राजपरिवार कोटा के सदस्य और नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी ही मौजूद होंगे.

पढ़ें:कोटा: परीक्षा से पहले ICU में एडमिट था, Jee Advanced के रिजल्ट में गाड़ दिए झंडे

कोरोना संकट काल के चलते नगर निगम प्रशासन ने फैसला किया है कि इस बार 11 फीट की हाइट के रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले होंगे जिनका दहन किया जाएगा. आमजन के लिए रावण दहन और आतिशबाजी के कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे ताकि लोग घरों में बैठकर इस पर्व का आनंद ले सकें.

1.10 लाख रुपये में तैयार होंगे पुतले..

रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले बनाने में पहले 5 से 6 लाख रुपये जहां खर्च आता था. वहीं इस बार रावण के पुतलों की हाइट कम होने के कारण 1.10 लाख रुपये में पुतले तैयार हो जाएंगे. साथ ही नगर निगम प्रशासन की ओर से इस बार आतिशबाजी के लिए 4 लाख रुपये का बजट रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details