राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतर डाला

कोटा के एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां मोर्चरी में शव को फ्रीजर की जगह अस्पताल प्रशासन ने खुले में रख दिया था. जिसके बाद शव को चूहों ने कुतर दिया.

Mbs hospital kota, मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने काटा

By

Published : Aug 19, 2019, 6:36 PM IST

कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल में सोमवार को अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव को देर रात चूहों ने कुतर डाला वहीं सोमवार सुबह जब परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को कुतरा हुआ देखा तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए.

मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने काटा

दरसअल, बूंदी निवासी जाहिद हुसैन पिछले एक महीने से कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती था जिसे ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. रविवार देर रात जाहिद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद जाहिद के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ें-हम चाह लेते तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देतेः शिवराज सिंह चौहान

जहां अस्पताल कर्मी ने शव को फ्रीजर में रखने की जगह उसे खुले में बाहर रख दिया जिसे देर रात मोर्चरी में चूहों ने कुतर दिया जिससे शव के मुंह पर गहरा जख्म हो गया. पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों ने शव को देखा तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए है और जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details