राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः न्यू मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में आंख मिचौली खेल रहे चूहे - न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल

अस्पताल लोगों की व्यवस्थाओं के लिए बनाए जाते हैं, जहां उनका इलाज किया जाता है. लेकिन, कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज इस समय चूहों का कारागाह बना हुआ है. यहां, कर्मचारी ट्रॉमा वार्ड में चूहे पकड़ने का काम कर रहे हैं.

kota latest news, न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल
अस्पताल में हो रहा चूहा पकड़ने का काम

By

Published : Jan 14, 2020, 6:17 PM IST

कोटा.प्रदेश में इन दिनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की अव्यवस्थाओं को लेकर नित नए समाचार देखने को मिल रहे हैं. वहीं कहीं पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में कुत्ते पलंग पर बैठे हैं तो कहीं वार्डों में चूहे आंख मिचौली का खेल खेलते साफ नजर आ जाते हैं. इस पर सरकार के सवेंदनशील नहीं होने से संक्रमण का खतरा बना रहता है.

जिले के भी अस्पतालों में चूहों की काफी संख्या है. न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड जंहा इमरजेंसी मरीजों को भर्ती किया जाता है. वंहा पिंजरा लगाकर चूहे पकड़ने का काम किया गया. मंगलवार को वार्ड से पिंजरे में करीब 5 से सात बड़े चूहे पकड़े गए. जिन्हें अस्पताल परिसर से बाहर आकर खुले जंगल में छोड़ा गया.

अस्पताल में हो रहा चूहा पकड़ने का काम

अस्पताल में अक्सर देखने में आता है कि अस्पताल के गलियारे में तीमारदारों के परिजन खाना खाते हैं. वहीं, बचा जूठन और गंदगी कूड़ेदान में फेंक देते हैं. जिसकी वजह से अस्पताल के आस-पास चूहों का संकट गहरा जा रहा है. उस बचे हुए भोजन में मुंह मारते हुए वार्ड तक सीधे जा पहुंचते हैं. जिससे संक्रमण का खतरा पैदा होता है.

पढ़ें- कोटाः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 1 दर्जन घायल

अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ तीमारदारों के परिजनों को भी चाहिए कि अस्पताल में गंदगी ना फैलाएं जिससे इस तरह की अव्यवस्था ना फैले. जब इस बारे में अस्पताल अधीक्षक से बात करनी चाही तो उन्होंने छुट्टी होने का हवाला देकर टाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details