रामगंजमंड़ी(कोटा).थाना पुलिस ने रेंज स्तरीय बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों (Four accused of bike thief gang arrested) को गिरफ्तार किया है. साथ ही 13 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. आरोपियों ने अबतक कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, झालावाड़ और बारां में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में गणेश, महावीर, रमेश और सुरेश शामिल है.
bike thief gang: बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटरसाइकिल जब्त - Four accused of bike thief gang arrested
कोटा की रामगंजमंडी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंज स्तरीय बाइक चोर गैंग (range level Bike thief gang busted in Kota) के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से 13 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं.
कोटा में रेंज स्तरीय बाइक चोर गिरह का पर्दाफाश
रामगंजमंडी सीआई सत्यनारायण मालव ने बताया कि इलाके में तीन बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज हुए. इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने घटना के आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके साथ ही आरोपियों से 13 चोरी की बाइक भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.