राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी उपखंड 'जनता कर्फ्यू' को जनता का पूरा समर्थन - corona virus

सरकार ने जनता कर्फ्यू का एलान कर बाजारों को 31 मार्च तक बन्द के आदेश जारी किये हैं. इस पर रामगंजमंडी पालिका क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में भी आमजनों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. उपखण्ड के सभी प्रतिष्ठान और जनता अपने-अपने घरों से बाहर भी नहीं निकली.

रामगंजमंडी न्यूज, कोटा न्यूज, जनता कर्फ्यू, कोरोना वायरस
रामगंजमंडी उपखंड कर रहा जनता कर्फ्यू का समर्थन

By

Published : Mar 22, 2020, 12:11 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).देश में कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. वहीं राजस्थान सरकार ने जनता कर्फ्यू का एलान कर बाजारों को 31 मार्च तक बन्द के आदेश जारी किये हैं. इस पर रामगंजमंडी पालिका क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में भी आमजनों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. उपखंड के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. साथ ही जनता ने भी अपने घर के बाहर पांव नहीं रखे.

रामगंजमंडी उपखंड कर रहा जनता कर्फ्यू का समर्थन

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा जनता कर्फ्यू को लेकर ग्रामीण इलाकों में सभी को अपने-अपने घरों में रहने के लिये अपील की जा रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में मेडिकल टीम पूरी तरह मुस्तेदी से सतर्क है. किसी भी कोरोना वायरस सस्पैक्टेड पर्सन को तुरंत जांच के लिये एम्बुलेंस की मदद से आईसोलेशन में शिफ्ट किया जा रहा है.

सभी से अपील भी की जा रही है कि जिस किसी को भी सर्दी, जुकाम या कोरोना वायरस जैसे लक्षण नजर आते हैं तो वह घबराए नहीं. वहीं अस्पताल में भी साधारण मरीजों के हाथों को भी सैनिट्रेजर से साफ कर प्रवेश दिया जा रहा है. ग्रामीणों क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से जनता कर्फ्यू को लेकर सभी को घरों में रहने की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें-LIVE : कोरोना वायरस के खिलाफ आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू'

गौरतलब है कि कोरोना वायरस विश्व में महामारी का रूप ले चुका है. जिससे कई देश प्रभावित हुए हैं. जिनमें भारत का नाम भी शामिल हैं. बता दें कि भारत में अब तक 324 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से लोगों को वायरस से बचाव के लिए समय समय पर जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details