कोटा.जिले केरामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर शनिवार को बंधा स्थित नगर निगम की गोशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. गौशाला में निरीक्षण के दौरान उन्हें करीब पंद्रह गायें मरी हुईं मिलीं. इतनी गाय मरी देख विधायक नगर निगम पर भड़क गए.
दिलावर ने कहा कि, गौशाला को देखकर वहां के हालात बद से बदतर लगते हैं. नगर निगम ने यहां गायों को रखकर मरने के लिए छोड़ रखा है. गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान करीब पंद्रह गायें मरी पड़ी मिली हैं. बिना सार संभाल के इन गायों की मौत हो रही है. लेकिन नगर निगम की तरफ से इन गायों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही गौशाला में इलाज का अभाव भी नजर आया. गौशाला में गायों के लिए कई महीनों से हरा चारा बंद है. साथ ही सड़ा गला भूसा गायों को खाने में दिया जा रहा है.