रामगंजमंडी (कोटा).कोरोना वायरस महामारी में खाद्य सुरक्षा सूची के पात्रता वालों को राशन वितरण नहीं होने पर रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मदन दिलावर ने एक वीडियो वायरल करते हुए बताया कि, मित्रों मैं आपकी समस्या को समझता हूं. आपकी पीड़ा को समझता हूं. आप भूखे मरने की स्थिति में आ गए हैं.
आपका नाम आपके परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा सूची में नहीं होने के कारण से और राशन डीलर की सूची में नाम नहीं होने के कारण से आपको जो निशुल्क गेहूं मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ेंं-विधायक बाबूलाल नागर की पहल लाई रंग, 1.85 करोड़ किए इकट्ठा, खाद्य सामग्री वाहनों को किया रवाना
उन्होंने वीडियो में कहा कि राजस्थान सरकार गरीबों को अन्न नहीं दे रही है. दिलावर ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल साहब कोटा में विराजमान है, लेकिन उनको लोगो की चिंता नहीं है. केवल उनको चिंता उनके विधानसभा क्षेत्र की है.
विधायक ने कहा कि कोटा जिला कलेक्टर कहते हैं, मेरे पास संसाधन सीमित है मैं 5 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को हेल्प नहीं कर सकता तो 95 फीसदी लोगों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि विधायक कोष द्वारा पैसा देने के बावजूद सरकार व्यवस्था नहीं कर पा रही है.