राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आरती शर्मा ने जारी किया कोरोना जागरूकता सॉफ्टवेयर - कोरोना जागरूकता सॉफ्टवेयर

रामगंजमंडी चिकित्सा विभाग की ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आरती शर्मा ने कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिये COVID-19 FIGHTER सॉफ्टवेयर बनाया है. जिसमें कोरोना से संबंधित सवाल है. यह लिंक फेसबुक व ट्विटर पर उपलब्ध होगा. यही नहीं इसके विजेताओं को चिकित्सा विभाग सर्टिफिकेट जारी करेगा.

ramganjmandi kota news, rajasthan  news, awareness software
चिकित्सा विभाग ने बनाया कोरोना जागरूकता सॉफ्टवेयर

By

Published : Apr 11, 2020, 11:10 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).देश लोकडॉउन की स्थिति में है और जनता अपने घरों में है. चिकित्सा विभाग अपनी ओर से इस महामारी से लड़ने के हरसम्भव प्रयासरत है. वहीं रामगंजमंडी चिकित्सा विभाग की ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आरती शर्मा ने कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिये 'कोविड-19 फाइटर' सॉफ्टवेयर बनाया है.

इस सॉफ्टवेयर में कोरोना से संबंधित सवाल है. यह लिंक फेसबुक व ट्विटर उपलब्ध होगा. इसके अंदर कोरोना से बचाव व इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए ऐसे सवाल हैं. जिसमें जनता को उनके 10 सवालों के जवाब देने होंगे. सही जवाब देने वाले 3 विजेताओं को चिकित्सा विभाग कोरोना फाईटर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वहीं आरती शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिस प्रकार राज्य में लॉकडाउन की स्थित है.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध

जिससे पब्लिक घरों में परेशान हो रही है. उन्होंने बताया कि इसी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक सॉफ्टवेयर बनाया है. जिसका नाम कोविड-19 फाइटर है. जिसमें 10 सवालों के जवाब देने होंगे. सही जवाब देने वालों को फस्ट, सेकेंड, थर्ड विजेताओं को मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा कोरोना फाइटर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके लिये हम जनता को जागरूकता अभियान से जोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33

उन्होंने बताया कि कोरोना से हम किस तरीके से जागरूक हो सके, हम क्या सतर्कता अपना सकते हैं, इससे पब्लिक एक गेम के माध्यम से जागरूक हो सकेगी. उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि इसका लिंक फेसबुक पर या ट्विटर पर उपलब्ध होगा. विजेताओं को सर्टिफिकेट गेम साइट पर अपलोड किया जाएगा. यह रहा लिंक https://www.onlineexambuilder.com/corona-exam-test/exam-333827Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details