राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध, आंदोलन की चेतावनी - भाजपा कार्यकर्ता वहान रैली कोटा

पालिका प्रशासन की ओर से उपखण्ड क्षेत्र में अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली निकाल कर यूडीएच मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही नगरपालिका की अतिक्रमण कार्रवाई में बेदखल गरीब परिवार को पुनर्वास की मांग है. वहीं 4 नवबंर तक कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

kota news, अतिक्रमण विरोध रामगंजमंडी

By

Published : Oct 15, 2019, 11:56 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड क्षेत्र में पालिका प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर वाहनों से रैली निकाल उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया है. साथ ही बेदखल गरीब परिवार के लिए पुनर्वास की मांग है. वहीं क्षेत्र में हो रहा करोड़ो की जमीन पर अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की मांग है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहान रैली निकाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

बता दें कि पालिका प्रशासन ने 13 अक्टूबर को अलसुबह 4 बजे अतिक्रमण कार्रवाई कर 22 स्थानों पर दुकानों सहित कई मकानों को ध्वस्त किया था. जिसमें पूर्व पालिका अध्यक्ष के भाई की दुकानों को भी तोड़ा था. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से गोरधनपुरा माता जी मन्दिर परिसर में बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बैठक को नगर निगम कोटा के पार्षद ब्रजेश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल पर राजनेतिक द्वेषता के चलते गरीब परिवारों को बेघर करने का आरोप लगाया. वहीं नगर पालिका क्षेत्र राजस्थान मील में हो रहे अतिक्रमण पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि वह मंत्री जी के मिलने वाले है इसलिए उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करता.

पढ़ेंः प्रदेश भर से आए किन्नरों ने निकाला कैंडल मार्च, निशा किन्नर के हत्यारों को फांसी देने की मांग

बता दें कि बैठक समापन के बाद कार्यकर्ताओं ने वाहनों की रैली निकाल यूडीएच मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. वहीं बेघर हुए विकलांग हरजी मेघवाल और विकलांग बनवारी ने बताया कि सरकार ने हमारी रोजी रोटी छीन ली है. साथ ही कहा कि सरकार के ओर से को रोजगार और पुनर्वास हेतु जमीन उपलब्ध करवाया जाए.

भाजपा के नगर निगम कोटा पार्षद वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में कई सालों से रह रहे गरीब परिवार के तोड़े गए अतिक्रमण पर उनको पालिका द्वारा पुनर्वास हेतु भूमि आवंटन की जाए. साथ ही राजस्थान मील में हो रहे करोड़ो की जमीन पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जाए नहीं तो 5 नवम्बर को भाजपा कार्यकर्ता और आमजन के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ेंः कोटा में एसबीआई के ATM से निकला 500 के 40 नोटों में 15 पूरी तरह खराब, बाकी पुरानी और बदबुदार

वहीं पूर्वपालिका अध्यक्ष विजय गौत्तम ने बताया कि नगर पालिका वर्तमान बोर्ड बैठक में सर्वे सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया था कि उक्त कब्जेशुदा मकान से बेदखल के बदले पुनर्वास पालिका की महाराणा प्रताप कोलोनी में भूखण्ड संख्या 56 का आवंटन कर दिया गया था, लेकिन कब्जा पत्र जारी नहीं किया गया. इस दौरान पालिका प्रशासन ने बोर्ड बैठक को गुपचुप तरीके से निर्णय बदल सभी परिवार को कब्जे से बेदखल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details