राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की गलत नीतियों के कारण मुझे बढ़त मिली है...कांग्रेस प्रत्याशी मीणा तो यही कह रहे हैं - Ram Narayan Meena

कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी राम नारायण मीणा ने बूंदी में अपना वोट डाला. इसके बाद वे कोटा पहुंचे जहां पर उन्होंने कोटा के बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनका उत्साह भी बढ़ाया. शाम में दादाबाड़ी स्थित एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पहुंचे. जहां पर पूर्व विधायक पूनम गोयल की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और जीत की अग्रिम बधाई भी दी.

राम नारायण मीणा ने किया अपनी जीत का दावा

By

Published : Apr 30, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Apr 30, 2019, 10:04 AM IST

कोटा. मतदान खत्म होने के बाद रामनारायण मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण कांग्रेस और उन्हें वोट मिला है.
कांग्रेस प्रत्याशी मीणा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जीत के प्रतिशत का दावा तो वे नहीं कर सकते, लेकिन कांग्रेस अच्छे वोटों से कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर जीत रही है.

राम नारायण मीणा ने किया अपनी जीत का दावा

मीणा ने आगे कहा कि कोटा की यह सीट ही नहीं पूरे राजस्थान में बीजेपी से कांग्रेस आगे रहेगी. यह निष्कर्ष मैंने निकाला है. मीणा ने कहा कि कांग्रेस को इसलिए लोगों ने मैंडेट दिया है, क्योंकि देश में भ्रष्टाचार बहुत है. गरीब और किसान आत्महत्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के राज में हाड़ौती में ऐसा पहली बार हुआ है. कोटा के उद्योग धंधे भाजपा के राज में बंद हो गए हैं. किसान के ऊपर भी जीएसटी लगा हुआ है. इसीलिए किसान और मजदूर भाजपा से दूर चला गया और उसने कांग्रेस को अपना वोट दिया है. उन्होंने कहा कि जो मोदी सरकार की नीतियां हैं वहीं उन्हें लेकर डूबेगी.

Last Updated : Apr 30, 2019, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details