कोटा. जिले के छप्पन भोग परिसर में बिरला और अग्रवाल परिवार की तरफ से 2 जनवरी से श्री राम कथा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कथावाचक प्रेमभूषण महाराज राम कथा का पाठ करेंगे. रामकथा से पहले सोमवार को कोटा शहर में कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपनी पत्नी अमित बिरला, राजेंद्र अग्रवाल और अपर्णा अग्रवाल शामिल हुईं.
मुख्य यजमान के रूप में बिरला और अग्रवाल अपने सिर पर रामचरितमानस रखकर कलश यात्रा में शामिल हुए. सुबह करीब 11 बजे बैंड व गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा करीब 3 किलोमीटर तक अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. कलश यात्रा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से प्रारम्भ होकर बसंत विहार मेन रोड से वक्फ नगर होते हुए छप्पनभोग परिसर पहुंची. यात्रा के दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला भी शामिल रहे.