राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राठौड़ का गहलोत पर निशाना, कहा- सरकार के दो मंत्री पेपर लीक प्रकरण में शामिल, आरोपी चला रहे इनके टि्वटर अकाउंट - Rajasthan hindi news

कोटा के रामगंजमंडी में आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर (Rajendra Rathore targeted Gehlot government) जमकर हमला बोला. राठौड़ ने पेपर लीक प्रकरण पर सीएम गहलोत और उनके मंत्रियों पर कई आरोप लगाते हुए हमला बोला.

राठौड़ का गहलोत पर निशाना
राठौड़ का गहलोत पर निशाना

By

Published : Dec 28, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 6:56 PM IST

राठौड़ ने गहलोत पर निशाना साधा

कोटा.भारतीय जनता पार्टी के जन आक्रोश रैली के तहत बुधवार को जिले के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम (Jan Aakrosh rally in kota ramganjmandi) शहर के रंगबाड़ी स्थित धरणीधर गार्डन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे. इस कार्यक्रम के पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान (Rajendra Rathore targeted Gehlot government) उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो मंत्रियों पर पेपर लीक प्रकरण में शामिल होने का आरोप भी लगा दिया.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में निश्चय ही राजस्थान के मंत्रियों की भूमिका है. आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण मंत्रियों के ट्विटर अकाउंट को हैंडल कर रहे हैं. उनके फेसबुक को भी मैनेज कर रहे हैं. उनके तार राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल से जुड़े हुए हैं. इसीलिए मांग करते हैं कि पूरी जांच सीबीआई से होनी चाहिए. जब उनसे मंत्रियों के नाम पूछे गए तो उन्होंने नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि पूरा मामला उच्च शिक्षा मंत्री से जुड़ा है, क्योंकि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोग उससे जुड़े हुए हैं.

इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि पूरी सांचौर की गैंग इसमें शामिल है जो पूर्व वन राज्यमंत्री से जुड़ी हुई है. हालांकि उनका इशारा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग और श्रम विभाग, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग मंत्री सुखराम बिश्नोई पर था. क्योंकि सुभाष गर्ग राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए रहे हैं जबकि सांचौर से सुखराम विश्नोई विधायक हैं.

पढ़ें.गहलोत सरकार पर बरसे कटारिया, कहा- राजस्थान में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले

रीट पेपर लीक के आरोपियों को बहाल किया
राठौड़ ने कहा कि सरकार की सरपरस्ती के चलते ही 16 परीक्षाएं रद्द हुई हैं. विधानसभा में एंटी चीटिंग बिल को हम सब ने पारित किया. सरकार ने इस बिल के सख्त प्रावधानों का दावा किया था. इसके बावजूद रीट में इन 22 लोगों को चीट दी गई. इनके निलंबन को बहाल कर दिया गया है. यहां तक कि सरगना डीपी जारोली से तो पूछताछ भी नहीं हुई है. सेकेंड ग्रेड का पेपर 24 दिसंबर को अकेले उदयपुर ही नहीं जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, दौसा, कोटा के अलावा अलवर में भी 21, 22 और 24 दिसंबर को लीक हुआ था. इस सरकार की सरपरस्ती में नकल और नकल माफिया ने अलग-अलग तौर तरीके अपना लिए हैं. मास्टरमाइंड सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पढ़ें.अलवर में जन आक्रोश रैली के दौरान बोले पूनिया - आने वाले समय में प्रदेश होगा कांग्रेस मुक्त

आरटीयू के मामले में शर्मसार हो गया देश
राठौड़ ने कहा कि कोविड-19 कि मॉक ड्रिल के दौरान एंबुलेंस के स्ट्रेचर को बाहर नहीं निकाले जाने के चलते प्रदेश में सरकार की पोल खुल गई है. महिला रूपवती की आंख की पलकों को चूहे ने कुतर दिया था. ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई हैं. इससे साफ है कि स्वास्थ्य महकमे में बदहाली है. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में परीक्षा में पास करने की एवज में अस्मत मांगने के केस के कारण पूरा देश शर्मसार हुआ है. कानून व्यवस्था भी यहां पर जर्जर हो चुकी है. कस्टोडियल मौत भी हो रही है. देश में पहला शहर कोटा बना जहां पीएफआई की रैली को अनुमति दी लेकिन कश्मीर फाइल मूवी थिएटर में लगने के पहले धारा 144 लगा दी गई थी.

दिलावर ने कांग्रेस को बताया हिन्दू विरोधी
जनाक्रोश सभा को संबोधित करते हुए रामगंजमंडी के विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने भी अशोक गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही दलित विरोधी रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिन्दुओं का विरोध करना कांग्रेस की आदत में शुमार है. उन्होंने कहा कि हिन्दू विरोधी कानून कांग्रेस सरकार लाती रही है. साथ ही उन्होंने भाजपा से टूटकर कांग्रेस में शामिल हुए 2 पार्षदों धनराज चेची और सोनू भील पर अतिक्रमण करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने मंत्री शांति धारीवाल पर भी आरोप लगाया कि लोगों को वे सरकारी और वन विभाग की जमीन पर भी पट्टे बनाने का झांसा दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 28, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details