कोटा. कोटा समेत प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बारिश के चलते कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. कोटा में देर रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में कोटा समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
कोटा में देर रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके, जिससे धुंध व कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी 1500 मीटर रही.
यह भी पढ़ें:मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
कोटा में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.8 बढ़ोतरी के साथ 16.1 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को शहर में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री था. हालांकि, सर्दी का असर बना हुआ है, जिसके चलते लोग अलाव का सहारा लेकर सर्द मौसम से बचने की जुगत करते नजर आए. सर्द हवाओं की वजह से गलन और ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले कुछ दिनों में तामपान में गिरावट आ सकती है, साथ ही ठंड का असर भी तेज होगा. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्ग की बारिश होने के आसार बने हुए हैं.