कोटा.जिले में जिला कलेक्ट्रेट पर शनिवार को राजस्थान बेरोजगार संघ ने ऊर्जा विभाग में टेक्निकल कर्मचारियों की नियुक्ति को खारिज करने के विरोध में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. बेरोजगार एकीकृत संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेरोजगार एकीकृत संघ लगातार बेरोजगार युवाओं के लिए कार्य कर रहा है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन ऐसे में 2018 से लेकर 2021 तक कोई भर्ती सरकार की ओर से नहीं निकाली गई थी. इस पर जब जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की तो बजट घोषणा से पहले उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्दी ही बेरोजगार युवाओं के लिए भर्तियां निकाली जाएगी.
जिस पर बजट में पारित किया जाएगा. वहीं 2020 21 के भाषण में मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्रालय में 60, हजार पदों की टेक्निकल कर्मचारियों की भर्ती के लिए कहा था. इस संबंध में जब ऊर्जा मंत्री से बात की गई तो वह साफ करते नजर आएं.
पढ़ें:श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने युवक को किया ढेर
इस पर जयपुर में ही बेरोजगार एकीकृत की बैठक ली गई और पूरे प्रदेश में बेरोजगार संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द मांगे नहीं मानेगी तो आने वाले चुनाव में चाहे वह जिला प्रमुख के हो या पंचायती राज के हो और उप चुनाव हो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.