राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2022: राजस्थान स्टेट की MBBS काउंसलिंग के राउंड 2 को किया स्थगित - राजस्थान स्टेट की MBBS काउंसलिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के दिशा-निर्देशों के तहत राजस्थान स्टेट की एमबीबीएस काउंसलिंग के राउंड 2 को स्थगित कर दिया गया (Rajasthan MBBS counselling postponed) है. बता दें कि 11 नवंबर से स्टेट काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब काउंसलिंग का नया शेड्यलू जल्द ही जारी किया जाएगा.

NEET UG 2022: राजस्थान स्टेट की MBBS काउंसलिंग के राउंड 2 को किया स्थगित
Rajasthan MBBS counselling postponed after MCC directions

By

Published : Nov 12, 2022, 4:47 PM IST

कोटा. राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग का राउंड-2 अग्रिम आदेश जारी किए जाने तक स्थगित कर दिया गया (Rajasthan MBBS counselling postponed) है. यह जानकारी प्रदेश के मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने वेबसाइट पर फ्लैश की है. यह निर्णय बोर्ड ने मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने कुछ दिन पहले जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना के तहत लिया गया है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसका कारण यह है कि एमसीसी ने हाल ही में ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी व नर्सिंग काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल बदलाव किया गया था. जिसके बाद सभी स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड को भी 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग राउंड-2 के शेड्यूल में विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए बदलाव करने के लिए कहा गया था.

पढ़ें:NEET UG 2022: सेंट्रल काउंसलिंग के राउंड 2 का शेड्यूल बदला, राज्यों को भी बदलाव करने के निर्देश

स्टेट काउंसलिंग के राउंड 2 का शेड्यूल 11 नवम्बर से शुरू हुआ था, जिसके तहत रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फिलिंग, फीस डिपोजिशन व प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 11 नवंबर तक होना था. ऑफलाइन सीट अलॉटमेंट व ओरिजिनल डॉक्युमेंट सबमिशन 14 से 19 नवंबर व फिजीकल रिपोर्टिंग 15 से 21 नवंबर तक होनी थी. अब इसका रिवाइज शेड्यूल जल्द ही मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जारी करेगा.

पढ़ें:NEET UG 2022: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए 1956 MBBS सीटें खाली, 11 नवंबर तक करें आवेदन

राउंड-2 से आवंटन की जाएंगी 1956 एमबीबीएस सीटें: मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने स्टेट काउंसलिंग राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी थी. इसमें राउंड-2 के तहत आवंटन में 1956 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. जिनमें सरकारी, प्राइवेट, मैनेजमेंट व एनआरआई सीट शामिल है. इन्हीं में राजस्थान के 20 गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों व एक प्राइवेट मेडिकल संस्थान में 438 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें खाली हैं. शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 46 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में आवंटन के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही एसएमएस में 21, कोटा मेडिकल कॉलेज में 31 व झालावाड़ में 19 सरकारी सीट खाली है. जबकि कोटा में 6 और झालावाड़ में 10 एनआरआई एमबीबीएस सीटें भी खाली है.

यह है खाली एमबीबीएस सीटों की स्थिति:

  • गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों की 406 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें
  • गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की 32 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें
  • गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की 476 मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें
  • एनआरआई 214 एमबीबीएस सीटें
  • प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की 828 सामान्य एमबीबीएस सीटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details