राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने मंत्री शांति धारीवाल, शेयर हो रहे मीम्स - शेयर हो रहे मीम्स

Rajasthan assembly Election 2023, मंत्री शांति धारीवाल के टिकट कटने की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा चल रही है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन से लेकर कई अन्य के सोशल मीडिया अकाउंट से चुटकियां ली जा रही है. यहां तक कि धारीवाल के टिकट पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 10:54 AM IST

मंत्री शांति धारीवाल

कोटा.राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है. इसमें हाड़ौती की 17 सीटों में से महज एक बूंदी जिले के हिंडोली से प्रत्याशी की घोषणा हुई है. यहां से मंत्री और दो बार से लगातार विधायक बनते आ रहे अशोक चांदना पर कांग्रेस ने अपना दाव खेला है. हालांकि हाड़ौती की अन्य दिग्गज नेताओं की सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है, जिसमें कोटा उत्तर और बारां जिले की अंता सीट शामिल है. हाड़ौती से यह तीन मंत्री भी सरकार में थे, जिनमें मंत्री चांदना को टिकट मिल गया है, लेकिन कोटा उत्तर से शांति धारीवाल और अंता से प्रमोद जैन भाया का नाम अभी सूची में नहीं आया है. मंत्री प्रमोद जैन भाया की कोई चर्चा सोशल मीडिया पर होती नजर नहीं आ रही, लेकिन शांति धारीवाल चर्चा के केंद्र में है.

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कही ये बात :इधर, शांति धारीवाल के टिकट कटने की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा चल रही है. कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन से लेकर अन्य कई सोशल मीडिया अकाउंट से भी चुटकियां ली जा रही हैं. यहां तक कि धारीवाल के टिकट पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णन ने शांति धारीवाल के मसले पर हाई कमान को बेइज्जत करने वालों का पत्ता साफ होने की बात कही और राहुल गांधी को सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद दिया. जबकि सोशल मीडिया पर कई अन्य अकाउंटों के जरिए यह पूछा जा रहा है कि शांति धारीवाल का क्या होगा?

इसे भी पढ़ें -Discord in Congress: धारीवाल के तंज पर खाचरियावास का पलटवार, कहा-पत्थर का जवाब पत्थर से मिलेगा

कोटा उत्तर से टिकट के एक से अधिक दावेदार : दूसरी तरफ टिकट की दौड़ में शामिल अन्य लोगों में पंकज मेहता, क्रांति तिवारी, पूर्व महापौर डॉ. रत्ना जैन, पीसीसी सदस्य डॉ. जफर मोहम्मद सहित कई लोग शामिल हो गए हैं. टिकट की दौड़ में शामिल क्रांति तिवारी का कहना है कि आलाकमान परिवर्तन चाहता है. नई पीढ़ी को टिकट दिया जा रहा है. परिवारवाद को भी वे जगह नहीं देना चाह रहे हैं, जिसके जितनी मेहनत उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर टिकट पार्टी दे रही है. मैं भी टिकट की दौड़ भाग कोटा उत्तर से कर रहा हूं. पार्टी के लिए काम कर रहे हैं सभी नेताओं को टिकट मांगने का अधिकार है. पार्टी के वरिष्ठ नेता व आलाकमान जिस नेता को सही मानेंगे, उस पर भरोसा जताएंगे.

धारीवाल समर्थकों ने किया ये दावा :इधर, शांति धारीवाल के समर्थक भी उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अधिकांश पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि कोटा उत्तर से सबसे मजबूत कैंडिडेट शांति धारीवाल हैं. उनके बिना इस सीट को कोई नहीं जीत सकता है. साथ ही शांति धारीवाल को विकास पुरुष बताते हुए कह रहे हैं कि उनके जैसा विकास कोटा में कोई नहीं करवा सकता हैं. उनके समर्थक अभिमन्यु सुराणा का कहना है कि धारीवाल का टिकट कोई नहीं काट सकता है. वे हाड़ौती की धरती से सर्वमान्य नेता हैं. उनके जैसा विजन किसी भी नेता के पास नहीं है.

इसे भी पढ़ें -कांग्रेस में टिकट के लिए उम्र का नहीं कोई मापदंड, भाजपा में है...लेकिन पार्टी मानती नहीं- शांति धारीवाल

वीडियो भी हो रहे हैं वायरल :मंत्री शांति धारीवाल के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक में वो हाईकमान को आंख दिखाते नजर आ रहे हैं और अशोक गहलोत को ही सर्वेसर्वा बता रहे हैं. जबकि दूसरे वीडियो में सोनिया गांधी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इन वीडियो को भी उनके समर्थक व विरोधी जमकर वायरल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details