कल्पना देवी ने कोटा उत्तर में डाला वोट कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को प्रदेश की 199 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रत्याशी भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना मत दे रहे हैं. इसी क्रम में कोटा की लाडपुरा सीट से चुनाव लड़ रहीं कल्पना देवी ने सिविल लाइन स्थित अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.
कल्पना देवी ने कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से वोटिंग की हैं. सिविल लाइन स्थित पोलिंग बूथ पर वो पहले काफी देर कतार में खड़ी रहीं. इसके बाद जब उनका नंबर आया, तो उन्होंने उत्साहपूर्वक अपना वोट दिया. इस बीच उनके साथ उनका बेटा जयदेव सिंह और उनके पति पूर्व सांसद इज्यराज सिंह भी मौजूद थे. परिवार के तीनों सदस्यों ने एक साथ वोटिंग की. वे मतदान के बाद लाडपुरा इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा.
भाजपा-कांग्रेस में गहरा अंतर : मतदान के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के विचारधारा में फर्क है. वो भाजपा की इमानदार कार्यकर्ता हैं. जब उनसे पूछा गया कि वोटर के तौर पर कोटा उत्तर में उनके लिए क्या मुद्दा था तो उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों में गहरा अंतर है और इस अंतर को दूर करने के लिए ही उन्होंने वोट दिया है.
पढ़ें :Exclusive : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट, कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लें हिस्सा
इस बूथ पर आ रही समस्या : दूसरी तरफ लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के गिरधरपुरा बूथ पर धीमी गति से मतदान होने से कई लोग वापस लौट रहे हैं. कुन्हाड़ी इलाके में आने वाले इस बूथ पर लंबी कतारे लग गई. इस मामले में यह बात सामने आई कि वहां मतदान कार्मिक की आंखों की रोशनी कमजोर है, इसके चलते पर्ची बनाने में उसे काफी समय लग रहा है.