कोटा.कैथून नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरिओम पुरी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. इस दौरान सोमवार को उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने तीन बार हारे प्रत्याशी को ही दोबारा टिकट दे दिया. वह नहीं चाहते थे कि कांग्रेस लाडपुरा के एरिया में खड़ी हो. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की विभीषण धर्मशाला कैथून में आयोजित बैठक में लाडपुरा प्रत्याशी कल्पना देवी और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भी मौजूद थे, जिन्होंने हरि ओम पुरी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई.
उनके साथ कांग्रेस पार्षद ने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. हरिओम पुरी ने आरोप लगाया है कि तीन बार हार जाने के बाद भी चुनाव हारे हुए व्यक्ति को दोबारा चुनाव में टिकट देकर कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया है. सत्ता में होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा पीड़ा आम कार्यकर्ताओं ने ही झेली है.