कोटा.कोचिंग सिटी कोटा में बदमाशों के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात को बदमाशों ने एक मेस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान बदमाश लाठी, डंडे और तलवारों से लैस थे और उन्होंने मेस में जमकर उत्पात मचाया. साथ ही वहां बैठे कर्मचारियों को भी धमकाया. बताया जा रहा है कि ये पूरा मसला शुक्रवार दोपहर के दौरान हुए एक विवाद से जुड़ा है. वहीं, इस मामले में मेस के प्रोपराइटर दिनेश गोस्वामी ने कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि दिनेश गोस्वामी कृष्णा मेस के नाम से लैंडमार्क सिटी में एक मेस चलाते हैं, जहां शुक्रवार रात को कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें बदमाश हंगामा मचाते व तोड़फोड़ करते नजर आए. बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे, जिनकी संख्या करीब पांच के आसपास थी और उनके हाथों में लाठी, डंडे और तलवार थे. आरोप है कि बदमाशों ने मेस संचालक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर हमले के साथ ही मौके पर जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए.