राजस्थान.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित किए गए स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2022 (STSE 2022) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. सैकेंडरी स्तर के टैलेंट सर्च परीक्षा परिणामों में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के स्टूडेंट्स का दबदबा रहा है. इस रिजल्ट में जारी की गई टॉप 20 स्टूडेंट की मेरिट सूची में केवल 4 स्टूडेंट्स आरबीएसई बोर्ड के हैं. इस सूची में शामिल 16 स्टूडेंट्स सीबीएसई के हैं.
टाॅप 20 की मेरिट में कड़ा मुकाबला:कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग की बात की जाए तो यहां सीबीएसई व आरबीएसई के विद्यार्थियों में कड़ा मुकाबला रहा है. टॉप 20 विद्यार्थियों की मेरिट सूची में सीबीएसई के 11 व आरबीएसई के 9 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है. आपको बता दें कि एसटीएसई 2022 का आयोजन सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 18 दिसम्बर 2022 को किया गया था.