कोटा.केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रविवार को कोटा के दौरे पर रहे, जहां वो स्वच्छता अभियान के तहत सम्राट चौराहा महावीर नगर द्वितीय में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिए. इसके बाद जवाहर नगर स्थित सत्यार्थ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उद्योगपतियों व व्यापारियों से संवाद किया. यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य की गहलोत सरकार को भ्रष्टाचारी करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के कितने भ्रष्टाचार के कारनामे सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसा लगता है कि पूरे राजस्थान में लूट के अलावा दूसरा कोई काम ही नहीं हो रहा है.
सीएम गहलोत का विकास से नहीं कोई वास्ता -केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जब मैं रेल मंत्री हुआ करता था, तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझे ही पत्र लिखा कि राजस्थान सरकार ने रेल परियोजनाओं में निवेश करने से इनकार कर दिया है. ऐसे में कई सारे प्रोजेक्ट अटक गए थे. उनके पास उन सभी पेंडिंग प्रोजेक्टों की सूची है. मुख्यमंत्री ने सभी प्रोजेक्टों को बंद कर दिया था. यहां तक की आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा, डूंगरपुर और रतलाम रेल लाइन भी अधूरी रह गई थी और जमीन अधिग्रहण के काम भी अटक गए थे.