कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दो सूचियों में 124 कैंडिडेट की घोषणा की है तो वहीं, कांग्रेस ने भी दो सूचियों में 76 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बता दें कि प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. ऐसे में बीजेपी को जहां अभी 76 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करनी है तो कांग्रेस को 124 उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने हैं. इसी कड़ी में हाड़ौती में कांग्रेस ने फिलहाल तक 2 और भाजपा ने 8 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. हाड़ौती रीजन में विधानसभा की कुल 17 सीटें हैं, लेकिन अभी भी आमने-सामने की स्थिति साफ नहीं हो पाई है. बीजेपी ने जिन 8 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है, वहां से अभी तक कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है. इसी तरह से जिन दो टिकटों की घोषणा कांग्रेस ने की है, वहां बीजेपी ने कैंडिडेट नहीं दिया है.
कांग्रेस ने हाड़ौती में दो मंत्रियों को दिया टिकट :कांग्रेस की पहली और दूसरी सूची में हाड़ौती से महज एक-एक प्रत्याशी की घोषणा हुई है. पहली सूची में बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा सीट से अशोक चांदना, जबकि दूसरी सूची में बारां की अंता सीट से प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाया गया है. वर्तमान मेंं हाड़ौती से तीन मंत्री राजस्थान सरकार में शामिल हैं, जिसमें से दो मंत्रियों को टिकट दिया गया है. जबकि कोटा उत्तर सीट से चुनाव लड़ने वाले मंत्री शांति धारीवाल को अभी तक टिकट नहीं मिला है. पहले और दूसरी सूची में मंत्री धारीवाल का नाम नहीं आने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया है और फिलहाल उनकी टिकट पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं, भाजपा ने भी हाड़ौती से जीते अपने तीन विधायकों को अभी तक टिकट नहीं दिया है, जिसमें रामगंजमंडी से मदन दिलावर, केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल और लाडपुरा से कल्पना देवी का नाम शामिल है.