कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव में कोटा उत्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शांति धारीवाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वह अपने कुछ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान महेश जोशी के टिकट कटने, धर्मेंद्र राठौड़ को टिकट नहीं मिलने पर धारीवाल ने कहा कि हर चुनाव में इस तरह से टिकट कटते रहते हैं. ये सब होता रहता है.
भाजपा पर हमला : बिजली कम्पनी केईडीएल को हटाने के सवाल पर धारीवाल ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 20 साल का एग्रीमेंट कर रखा है. जब हमारी सरकार आई तो हमने कोशिश की तो कम्पनी ने कोर्ट से स्टे ले लिया. कोटा के ही भाजपा के तत्कालीन विधायक थे, जिनकी सहमति से केईडीएल आई है. धारीवाल ने कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो योजनाएं दी हैं, वह देश में किसी भी राज्य की सरकारों ने उपलब्ध नहीं करवाई. केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन राज्य सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ आकर मदद की है. हमारी योजनाओं से हर घर में लाभ मिल रहा है.