कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कोटा दक्षिण विधानसभा के बूथ नंबर 29 और 30 में लंबी कटारे लग गई हैं. स्प्रिंग डेल्स स्कूल शक्ति नगर में यह बूथ बना हुआ है. यहां पर सुबह से ही लंबी लाइन है. मतदाता लगातार पहुंच रहे हैं, लेकिन धीमी वोटिंग हो रही है. यहां वोट डालने आए मतदाता करीब 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक खड़े हैं और सभी शिकायत भी कर रहे हैं. कई महिलाएं तो कतार में ही नीचे बैठ गई. इसकी सूचना पर प्रत्याशी संदीप शर्मा भी यहां पर पहुंचे और उन्होंने आपत्ति जताई अंदर मतदान दलों से भी उन्होंने इसकी शिकायत की. इसके अलावा पर्यवेक्षक और सेक्टर ऑफिसर से भी उन्होंने शिकायत की है.
संदीप शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है. इसीलिए धीमी वोटिंग यहां पर करवाई जा रही है. वोटर भी बाहर आकर यह भी कर रहे हैं कि मशीन भी धीमी चल रही है. सुबह लोग वोट करने निकलते हैं, अंदर जो प्रक्रिया चल रही है, उसमें काफी विलंब किया जा रहा है. सरकार के रहते सरकार के अधिकारी और कर्मचारी जिस तरह का काम कर रहे है. मैं चुनाव में देख रहा हूं कि कई लोगों की शिकायत हमारे पास आ रही है. हर प्रकार के हथकंडे गहलोत सरकार अपना रही है. ये इनके मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगे. लोगों को परेशान करने के लिए यह सब किया जा रहा है.