केशोरायपाटन (बूंदी). राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भारतीय जनता पार्टी ने केशोरायपाटन विधानसभा सीट से एक बार फिर वर्तमान विधायक चंद्रकांता मेघवाल को मौका दिया है. इससे पहले लगातार दो बार वो रामगंजमंडी से विधायक रहीं थीं, लेकिन 2018 में उनका टिकट बदल दिया गया था. ईटीवी भारत से हुई विशेष बातचीत में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बूंदी जिले के विधानसभा क्षेत्रों में ही विकास में भेदभाव किया गया है. हिंडोली के विधायक और मंत्री अशोक चांदना पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सब सरकार के मंत्री के इशारे पर हुआ है. राजस्थान सरकार ने एक विधानसभा (हिंडौली) क्षेत्र में पांच कॉलेज खोल दिए, जबकि केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में एक भी कॉलेज नहीं है. उनका कहना है कि किसानों के साथ भी अत्याचार इस सरकार ने किया है.
कार्यकर्ताओं व जनता की मांग पर बनी प्रत्याशी :चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि भाजपा ने उन्हें तीन बार प्रत्याशी बनाया है. कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए विधानसभा भेज दिया. सभी कार्यकर्ताओं और जनता की भावनाओं पर वो खरी उतरी हैं. सड़क से लेकर सदन तक उन्होंने संघर्ष किया हैं. कई मुद्दों पर धरने-प्रदर्शन भी किए और सरकार ने उन पर मुकदमे बाजी भी की. इसी के बलबूते पर उन्हें चौथी बार पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. कार्यकर्ताओं और जनता के बलबूते पर एक बार फिर से राजस्थान की विधानसभा में जाउंगीं.
कांग्रेस जड़-मूल से नष्ट होने पर तुली :उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीते 5 सालों में कोई सरकार नहीं थी. महज कुर्सी की लड़ाई कांग्रेस के दो नेताओं में चल रही थी. इसी के चलते कांग्रेस में आमजन का विश्वास खो गया और जड़ मूल से ये पार्टी नष्ट होने की स्थिति में आ गई है. अत्याचार, अनाचार, दुराचार व भ्रष्टाचार हमको देखने को मिला है. ये कुर्सी की लड़ाई के लिए जनता को भूल गए. राजस्थान की सरकार ने किसान, बेरोजगारों और पढ़े-लिखे युवाओं के साथ धोखा किया है. पेपर लीक कांड तो दूसरी तरफ सरकार किसानों को ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध नहीं करवा पाई. किसान ट्रांसफार्मर के लिए भटक रहा है. डिमांड नोटिस का भारी पैसा इन्होंने जमा कर लिया और अब बोल रहे हैं कि 2 से 5 साल इंतजार करना होगा. दूसरी तरफ बेरोजगारों के साथ भत्ते के नाम पर धोखा किया गया है.
पढ़ें :Rajasthan Election : अशोक गहलोत ने किया नामांकन, बोले- लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ
रामगंज मंडी से भी मांग रही थीं टिकट : चंद्रकांता मेघवाल से जब रामगंजमंडी से टिकट मांगने के मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो नहीं आम जनता और कार्यकर्ता ये प्रयास कर रहे थे कि वो रामगंजमंडी से चुनाव लड़ें. उन्हीं की भावना के अनुरूप उन्होंने पार्टी से टिकट की मांग भी की थी, लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरि है. उन्होंने मुझे केशोरायपाटन से मैदान में उतारा है, वो वरिष्ठ और शीर्ष नेतृत्व आदेश का पूरा पालन करेंगी, क्योंकि वो भाजपा की सच्ची सिपाही हैं.