राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने गिनाए मोदी सरकार के काम, कही ये बड़ी बात - Rajasthan Hindi news

कोटा में प्रेस वार्ता कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल तलाक हटाकर मुस्लिम समुदाय को बहुत बड़ी राहत दी है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 9:09 PM IST

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने गिनाए मोदी सरकार के काम

कोटा.भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने शनिवार को कोटा में पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल तलाक हटाकर मुस्लिम समुदाय को बहुत बड़ी राहत दी है. कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग वहां पर जा रहे हैं. मोदी सरकार ने आतंकवादियों की कमर तोड़ दी है. इन सभी मुद्दों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे.

10 फीसदी अल्पसंख्यक, 30 फीसदी फायदा : यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि उन्हें बोलने की सभ्यता नहीं है. हमारी माताओं-बहनों का सम्मान नहीं करते. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 10 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाता हैं, लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं का 30 फीसदी फायदा अल्पसंख्यकों को मिला है.

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : टिकट वितरण पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- गुट नहीं पार्टी को चाहिए जिताऊ उम्मीदवार, जीतेंगे तभी तो बनेगी सरकार

आने वाली सूची में होगा नाम : बीजेपी की पहली सूची में अल्पसंख्यक मतदाता का नाम नहीं होने के सवाल पर हमीद खान मेवाती ने कहा है कि इस सूची में ऐसा कोई सीट नहीं है, जहां पर अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. जिन विधानसभा सीटों से टिकट मांगे गए हैं, उनकी सूची आगे आएगी. उनमें जरूर नाम होगा. हमारी भावनाओं से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी को अवगत कराया है. पहली सूची पर हो रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि मजबूत कार्यकर्ताओं को भाजपा ने उतारा है. इससे कांग्रेस बौखला गई है. वो तो प्रत्याशियों को तय भी नहीं कर पाई है. माहौल बीजेपी के पक्ष में है और 150 से ज्यादा सीट मिलेगी.

चार सीटों से अल्पसंख्यकों ने जताई दावेदारी :मेवाती ने कहा कि राजस्थान की 40 से 45 ऐसी सीट है, जहां पर अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या 40000 से ज्यादा है. यह सभी सीट निर्णायक कहलाती हैं. अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इन सभी विधानसभाओं में बूथ के अनुसार कमेटी बना रहे हैं. मजबूत सिपाही के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता खड़े रहेंगे. कई सीट से अल्पसंख्यक मतदाता टिकट मांग रहे हैं. इनमें कामां विधानसभा सीट शामिल है, जहां पर 2.5 लाख मतदाताओं में 1.5 लाख अल्पसंख्यक हैं. इसके अलावा कोटा उत्तर, डीडवाना और हवा महल ऐसी सीट है, जहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इन सभी जगह से हमारे कार्यकर्ता ने टिकट मांगे हैं. उनकी भावनाओं को हमने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है. राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. हमें विश्वास है कि इन्हें टिकट दिया जाएगा.

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : हाड़ौती के इस जिले में भाजपा है कमजोर तो यहां कांग्रेस के सामने चुनौतियों की भरमार

अल्पसंख्यक मतदाता की बड़ी भूमिकाः पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के समय ही नहीं हर समय तैयार रहता है. पार्टी के लिए प्रशिक्षण से लेकर कई आयोजनों में जुटा रहता है. अल्पसंख्यक मोर्चा भी पार्टी का अभिन्न हिस्सा है. राजस्थान में 10 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाता हैं, जिनकी बड़ी भूमिका होगी. अल्पसंख्यक कांग्रेस के कोर वोटर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बीते दिनों की बात थी. अब त्रिपुरा में भी भाजपा का अल्पसंख्यक कैंडिडेट 30000 से ज्यादा वोट से जीत रहा है. यूपी में भी जहां पर 60 फीसदी माइनॉरिटी के वॉटर थे, वहां भी भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.

कॉमन सिविल कोड के सवाल पर यह दिया जवाब :कॉमन सिविल कोड भाजपा लाने की बात कहती है. इस पर मजीद मलिक कमांडो ने कहा कि सरकार आने के बाद सबके सहमति से ही बीजेपी निर्णय करेगी. झूठे वादों से कांग्रेस सत्ता में आई थी, जबकि लोकसभा के चुनाव में 25 के 25 सीट बीजेपी को दे दी थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी हार मिली थी. इसी तरह से मतदाता काफी जागरुक है. कमल प्रचंड बहुमत से खिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष मेवाती ने कहा कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर रविवार 15 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, मोर्चे के प्रभारी और प्रदेश के उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह सहित कई नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विशेष कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details