कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार बागी भी बड़ी संख्या में हैं. इनमें से कई बागियों से नामांकन के बाद मानमनोव्वल का दौर शुरू हुआ था. जिनमें उन्हें सहमत कर बैठा दिया गया है, लेकिन कई बागी चुनावी मैदान में डट हुए हैं. लाडपुरा सीट से तीन बार विधायक रहे भवानी सिंह राजावत भी चुनावी मैदान में ताल ठोके हुए थे. वह अपने लिए प्रचार भी कर रहे थे. इसके बाद भवानी सिंह राजावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मना लिया और आखिर में उन्होंने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कल्पना देवी को समर्थन दे दिया है.
मंगलवार को इस संबंध में भाजपा ने एक पत्रकार वार्ता भी आयोजित की. जिसमें भवानी सिंह राजावत ने घोषणा की है कि वह कल्पना देवी को समर्थन देंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने उन्हें दुपट्टा पहना कर दोबारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. भवानी सिंह राजावत ने कहा कि मैं पार्टी की तन मन से सेवा कर रहा हूं. पार्टी ने मुझे विश्वास दिलाया है कि आपका और कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान पार्टी में रहेगा और इसीलिए अब तक मैं निर्दलीय प्रत्याशी था, लेकिन पार्टी को मैंने मां माना है. इसीलिए पार्टी से दूरी मेरे से बर्दाश्त नहीं होती और इसीलिए मैंने आज पार्टी में वापस शामिल होने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि मैं 15 वर्षों से लाडपुरा का लगातार परिश्रम करके पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा और अभूतपूर्व इतिहास मैंने बनाया है. अब मेरे कार्यकर्ता और मैं यह पूरी ताकत के साथ कल्पना देवी के समर्थन में जी जान से जुड़ जाएंगे. मैंने कार्यकर्ताओं को भगवान माना है और मैं कल्पना देवी से भी अपेक्षा करता हूं कि वह भी कार्यकर्ताओं को देवता मान करके चले. कार्यकर्ताओं व उनके बीच में जो दूरी रही है, उस कार्यशैली में परिवर्तन करते हुए चलना होगा. राजतंत्र नहीं, अब लोकतंत्र है.