कोटा.शहर में एक महीने से की जा रही बारिश का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया. गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर जारी रहा. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश होने से फसलों को भी काफी फायदा मिलेगा, जिससे बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
पढ़ें:राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणित
गौरतलब है कि कोटा संभाग में पूरे सावन महीने में मौसम की बेरुखी के चलते किसानों की चिंताएं बढ़ रही थीं. वहीं, शहरी क्षेत्र में भी उमस ओर गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे. ऐसे में गुरुवार को मौसम बदला और सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हो गया, जो कि लगातार जारी रहा.