राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में एक महीने के इंतजार के बाद हुई बारिश, खिल उठे किसानों के चेहरे - Kota News

कोटा में गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर जारी रहा. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं, एक महीने से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है.

Kota News, कोटा में बारिश
कोटा में गुरुवार को हुई बारिश

By

Published : Aug 6, 2020, 4:53 PM IST

कोटा.शहर में एक महीने से की जा रही बारिश का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया. गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर जारी रहा. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश होने से फसलों को भी काफी फायदा मिलेगा, जिससे बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

पढ़ें:राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणि

गौरतलब है कि कोटा संभाग में पूरे सावन महीने में मौसम की बेरुखी के चलते किसानों की चिंताएं बढ़ रही थीं. वहीं, शहरी क्षेत्र में भी उमस ओर गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे. ऐसे में गुरुवार को मौसम बदला और सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हो गया, जो कि लगातार जारी रहा.

कोटा में गुरुवार को हुई बारिश

पढ़ें:विधायकों पर 8 अगस्त तक कराए नोटिस तामील, एकलपीठ 11 अगस्त को तय करें स्टे एप्लिकेशन

बता दें कि कोटा संभाग के किसानों ने खरीफ की फसलों की बुवाई की है. ऐसे में बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा था. वहीं, अब हुई बारिश फसलों के अमृत है. इससे किसानों की चिंता खत्म हुई है.

अगले 2 दिनों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इससे तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details