कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने शनिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जन आंदोलन का आगाज किया. यूनियन के महामंत्री मुकेश गौरव के मुताबिक रेलवे के निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने जन आंदोलन की शुरुआत कर दी है.
रेलवे की सभी शाखाओं के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सभाओं का आयोजन किया गया. एंप्लाइज यूनियन का यह जन आंदोलन 14 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक चलेगा.
केंद्र सरकार की रेलवे का निजीकरण करने की नीतियों का खुलासा किया गया. केंद्र सरकार द्वारा 151 यात्री गाड़ियों को 109 रूटों पर प्राइवेट ऑपरेटर्स के द्वारा चलाई जाने, रेलवे कारखानों का निजीकरण करने, रेलवे स्टेशनों को उद्योगपतियों को बेचने व रेलवे कर्मचारियों के कार्यों को ठेकेदारों कराए जाने से नाराज रेल कर्मचारियों ने अब आम जनता को भी इस आंदोलन में शामिल करने का निर्णय लिया है.