राजस्थान

rajasthan

Festival Special Train: यूपी बिहार के छात्रों के लिए राहत, कोटा से दानापुर के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

By

Published : Oct 20, 2022, 11:23 AM IST

रेलवे ने कोटा से यूपी और बिहार जाने वाले कोचिंग छात्रों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की (Festival Special Train in Kota) है. यह स्पेशल ट्रेन कोटा से दानापुर के बीच में चलेगी. कोटा से 21 अक्टूबर को रवाना होगी और वापसी में दानापुर से 22 और 27 अक्टूबर को चलेगी.

Festival special train run between Kota to Danapur
कोटा जंक्शन

कोटा.कोटा में कोचिंग कर रहे हजारों यूपी और बिहार के छात्रों को ट्रेन में वेटिंग का सामना करना पड़ रहा (Festival Special Train in Kota) है. दीपावली का वेकेशन 21 अक्टूबर से है, लेकिन ट्रेनों में 15 दिन पहले से ही नो रूम जैसी स्थिति हो गई है, हालात यह है कि निजी बस चालकों ने स्लीपर कोच और एसी कोच बसों के किराए दोगुने से तीन गुना बढ़ा दिया है. जिनके चलते छात्र परेशान हो रहे हैं. इसके मद्देनजर रेलवे ने अब कोटा से यूपी और बिहार जाने वाले कोचिंग छात्रों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह स्पेशल ट्रेन कोटा से दानापुर के बीच में चलेगी. कोटा से यह 21 व 26 अक्टूबर को रवाना होगी और वापसी में दानापुर से 22 और 27 अक्टूबर को चलेगी.

कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि दीपावली और छठ के त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 09817 और 09818 कोटा दानापुर कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. जिससे यात्रियों को त्योहार के इस सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ व भीड़ से राहत मिल सके. ट्रेन नंबर संख्या 09817-09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन 21 और 26 अक्टूबर को चलेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर 13, जनरल कोच 4 और एसएलआर 2 मिलाकर 22 कोच हैं. ट्रेन दोनों तरफ आते और जाते समय सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

पढ़ें:रेलवे ने जारी की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनोें की सूची, यहां देखें

कोटा से शुक्रवार और बुधवार को यह शाम 6:40 पर रवाना होगी. जिसके बाद मथुरा रात 12:45, कानपुर सेंट्रल सुबह 7:35, लखनऊ 9:30 बजे, वाराणसी शाम 4:00 बजे और दानापुर रात 8:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में दानापुर से शनिवार और गुरुवार रात 9:30 बजे रवाना होगी. जिसके बाद रात 2:55 पर वाराणसी, सुबह 10:20 पर लखनऊ, दोपहर 12:35 पर कानपुर सेंट्रल, शाम 7:20 पर मथुरा और रात 2:00 बजे कोटा पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details