कोटा.कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा राजस्थान में दिसंबर महीने में प्रवेश करनी है. हालांकि, अभी इसका रूट तय नहीं हुआ है, लेकिन विरोध करने वाले पहले से तैयार हो गए हैं. कोटा में कहार, केवट व कश्यप समाज ने राहुल गांधी की इस यात्रा का (Demand of Kevat Welfare Board in Rajasthan) पूरे प्रदेश में विरोध करने की घोषणा कर दी है.
प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर कहार कहा कि राहुल गांधी अगर प्रदेश में आएंगे और उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तब वे इसका विरोध करेंगे. कहार, भोई, कीर, केवट, मेहरा व कश्यप समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने का कहना है कि उनके समाज को बीते 12 सालों से बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकारों ने ठगा है. उन्होंने कहा कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता और वर्तमान में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केवट कल्याण बोर्ड गठन करने की घोषणा की थी. यह घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है.