राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में 48 डिग्री के पार पहुंचा पारा...गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त - kota

प्रदेश में लू से एक ही दिन में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोटा में 48 डिग्री से ऊपर पारा पहुंचा चुका है. प्रदेश में पहली बार जून में पारा 3 बार 50 के आंकड़े तक पहुंचा.

48 डिग्री पार पहुंचा पारा

By

Published : Jun 10, 2019, 2:51 PM IST

कोटा.दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय होने के बाद भी राजस्थान में गर्मी रोज नए रिकार्ड तोड़ रही है. वहीं प्रदेश के इतिहास में पहली बार जून में पारा 3 बार 50 के आंकड़े तक पहुंचा. साथ ही 50 डिग्री पारे के साथ धौलपुर सबसे गर्म शहर रहा. वहीं 10 दिन में लगातार प्रदेश का कोई ना कोई शहर इस सूची में शामिल है.

48 डिग्री पार पहुंचा पारा

वहीं लू से प्रदेश में एक ही दिन में 5 लोगों की मौत हो गई. वही कोटा में पारा 48 डिग्री पर पहुंच गया जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.प्रदेश में लगातार बढ़ते पारे से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है. वहीं प्रदेश के कहीं जिले गर्मी की चपेट में आ रहे हैं.

लोगों का कहना है कि प्रचंड गर्मी के चलते लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं सुबह सूर्य निकलने के बाद से देर रात तक भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है, जिससे घरों से बाहर निकलना बहुत भारी पड़ रहा है.कूलर पंखे भी जवाब दे गए हैं.वहीं महिलाओं का कहना है कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना बहुत महंगा पड़ रहा है.लोगों को जागृत किया जाए कि पर्यावरण की ओर ध्यान आकर्षित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details