कोटा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज पूरे कोटा शहर में जगह-जगह गणेश पंडालों की स्थापना हो रही है. शहर में करीब 500 से ज्यादा पांडाल सजाए जाएंगे. वहीं कोटा के प्राचीन खड़े गणेश जी मंदिर में सैकड़ों भक्त रात 12 बजे से ही कतार में लगे हुए हैं. यह कतार देर रात से ही वैसी की वैसी जारी है.
बताया जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन करीब एक लाख से ज्यादा भक्त खड़े गणेशजी मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. मंदिर प्रबंधन ने भी गणेश जी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष श्रंगार गणेश प्रतिमा का किया हुआ है. साथ ही भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं भी की हुई है. जिनमें महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेड लगाकर प्रवेश का रास्ता बनाया हुआ है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां पर तैनात किया हुआ है.